English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > जल मिश्रित" उदाहरण वाक्य

जल मिश्रित उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.इस जल मिश्रित घृत में दाहिने हाथ की अँगुलियों के अग्रभाग को डुबोते जाएँ और दोनों हथेलियों पर मल लिया जाए ।

12.पूरे घर में दुग्ध जल मिश्रित धारा या पानी में चंदन-तेल मिलाकर छिड़काव करते हैं, ताकि रहने वाले सौभाग्यशाली धन-संपन्न व नीरोग रहें।

13.पूरे साल चाहे ईश्वर को याद करो या न करो आज तो कर ही लो.... चन्द्रमौली भी सभी से जल मिश्रित दूध का स्नान ग्रहण कर रहे थे।

14.संत पुरुष हंस के समान होते हैं जिस प्रकार हंस जल मिश्रित दूध में से दूध को ही ग्रहण करता है उसी प्रकार संत पुरुष गुण-दोष से मिश्रित इस संसार से गुणों को ग्रहण करते हैं।

15.उपाय-रविवार की रात्रि को सफेद धातु के बर्तन में दूध अथवा जल मिश्रित दूध मस्तिष्क के पास रखकर सोएं और सोमवार को प्रात: काल उठते ही वह दूध पीपल या बबूल के पेड़ पर बिना बोले चढ़ाएं।

16.रोपाई करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रत्येक पौध को उचित दूरी पर एवं ड्रिप लाइन में उपलब्ध छिद्र के पास ही पौधों को रोपा जाये ताकि छिद्र से निकला हुआ जल व जल मिश्रित उर्वरक पौधों की जड़ों को पूर्ण रूप से तथा आसानी से उपलब्ध हो सके।

17.हिरण्य-गर्भ से शरीर तक-गर्भाशय के अन्तर्गत जल मिश्रित एक द्रव पदार्थ होता है जिसमें यह स्वर्णिम-अण्डाकार रूप हिरण्य-गर्भ इधर-उधर डगरता (नाचता) हुआ कायम रहता है, इसी क्रम में विकास-क्रम से हिरण्य-गर्भ में ऊपरी परत एक प्रकार का छाल का रूप ले लेती है जो आगे चलकर त्वचा कहलाई।

18.इस विवेक रूप हंस के द्वारा “ जल मिश्रित दूध ” के समान “ शरीर मिश्रित आत्मा ” में से जल रूप शरीर और दूध रूप आत्मा का अलग-अलग अनुभव किया जाता है, जो जीव आत्मा और शरीर का अलग-अलग अनुभव कर लेता है तो वह जीव केवल दूध रूप आत्मा का ही रस पान करके तृप्त हो जाता है और शरीर रूप जल की आसक्ति का त्याग करके वह निरन्तर आत्मा में ही स्थित होकर परम आनन्द का अनुभव करता है।

  अधिक वाक्य:   1  2
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी