English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > जाब्ता फौजदारी" उदाहरण वाक्य

जाब्ता फौजदारी उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.पूरी वंशावली थी: रामप्रसाद वल्द हरकिशन वल्द चुन्नीलाल वल्द दुखी रामवल्द शिवदयाल, मुकाम सीतापट्टी, मौजा-साकिन मढ़ी, जिला तुरुपगंज, बेवा केजनाकारी और हाल कतल का, जाब्ता फौजदारी दफा ३०२ में जुरुम कायम पाकर, बैसाखसुदी २००२ में फौत पाकर इन्तकाल हुआ.

12. ' जाब्ता फौजदारी की दफा 144 के अनुसार दी हुई आज्ञा का खुला अनादर करने का गंभीर कदम मुझे क्यो उठाना पड़ा, इस संबंध मे मै एक छोटा सा ब्यान अदालत की अनुमति से देना चाहता हूँ ।

13.मुंशी और हवलदार वहीं पास थे रौब के संवैधानिक व्याकरण से बँधे हुए और जिंदगी में बहुत बार चुप रहने के बाद अब वह बेपरवाह एक नया शब्द बोल रहा था-जाब्ता फौजदारी और राजस्व संहिता में जिसके लिए प्रावधान न था।

14.मेरे खिलाफ यह रपट तब दर्ज की गयी जब मैंने 23 मोर्च 2013 को दोपहर में उप-जिलामजिस्ट्रेट न्यायालय में कोतवाल संजयनाथ तिवारी द्वारा प्रेषित धारा-110 जाब्ता फौजदारी की मनगंढत आरोपों जिसमें मैं न्यायालय से दोषमुक्त हॅू या पुलिस ने खुद फाइनल रिपोर्ट लगायी है पर अपनी आपत्ति दाखिल कर दी.

15.मेरे खिलाफ यह रपट तब दर्ज की गयी जब मैंने 23 मोर्च 2013 को दोपहर में उप-जिलामजिस्ट्रेट न्यायालय में कोतवाल संजयनाथ तिवारी द्वारा प्रेषित धारा-110 जाब्ता फौजदारी की मनगंढत आरोपों जिसमें मैं न्यायालय से दोषमुक्त हॅू या पुलिस ने खुद फाइनल रिपोर्ट लगायी है पर अपनी आपत्ति दाखिल कर दी.

16.जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की दीवानी अदालत के वकीलों ने समाजसेवी अन्ना हजारे पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एन. बी. प्रसाद के न्यायालय में धारा 156 जाब्ता फौजदारी के तहत प्रार्थना पत्र दिया।

17.30 मई 2013 को लूट की प्रार्थना पत्र तैयार कर पहली जून 2013 को सुबह सीजीएम न्यायालय में 156 (3) जाब्ता फौजदारी के अन्तर्गत याचिका दायर की और सुबह 10 बजे कमरे पर आकर अपनी मौसी के बेटे के शादी में शामिल होने के लिए कुछ कपड़े लेकर जीप से बनारस चले गये।

18.साजिश के तहत कोतवाल भदोही संजयनाथ तिवारी ने बिना किसी अपराध के पत्रकार के खिलाफ धारा 110 जाब्ता फौजदारी के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट दे दिया और जब पत्रकार ने 23 मार्च 2013 को दोपहर में अपना जवाब दाखिल किया कि पुलिस द्वारा दर्ज की गई कार्यवाही के तीनों मुकदमों में पुलिस ने खुद फाइनल रिपोर्ट लगाई है या वह न्यायालय से दोषमुक्त हैं तो कोतवाल ने मकान मालिक विनोद गुप्ता व सुमित गुप्ता निवासी काजीपुर रोड भदोही को साजिश में लेकर रंगदारी मांगने की झूठी रपट दर्ज कर दी।

  अधिक वाक्य:   1  2
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी