जागरण प्रतिनिधि, चकराताः चकराता ब्लॉक अंतर्गत कोटा-तपलाड़ गांव के जमाटी मजरे में भारी वर्षा और खड्ड उफान से दर्जनों किसानों की कृषि भूमी बह गई। नहरों, पेयजल लाइन, हौज को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी चकराता से सुरक्षा कार्य कराने और क्षति का मुआवजा देने की मांग की। बारिश से तपलाड़ खत अंतर्गत कोटा गांव में जमाटी खड्ड के उफान सें करीब 35 परिवारों की कृषि भूमि बह गई। गांव की पाइप लाइन, नहरें, आम रास्ते टूटने से ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। कोटा गांव के जालप सिंह