हमारे विशेषज्ञ प्रधानमंत्री को चीन के बारे में भी सावधान करना चाहेंगे | अमेरिका की शै पर चीन से झगड़ा मोल लेना उचित नहीं होगा लेकिन हर मुद्रदे पर चीन से दबना भी ठीक नहीं है | अरूणाचल के सवाल पर चीन अगर विश्व-बैंक में हमारे खिलाफ अड़गे लगाता है तो हमें तिब्बत का मोर्चा खोलन में संकोच क्यों होना चाहिए? अगर अरूणाचल भारत का नहीं है तो तिब्बत चीन का कैसे है?