पर काली अंधेरी रात इसकी तो अलग ही हो जाती है बात | आकाश मे चन्दा के राज्य मे तारो का झिलमिलाना टिमटिमाना जगमगाना मेरे दिल को लुभा जाता है | कुछ बड़े तारे कुछ छोंटे तारे पर सबका मिलजुल कर साथ-साथ पर कुछ दूरी बना कर रहना | चाहों अगर कुछ सीखना तो ये हमें बहुत कुछ सिखा जाता है | दिन भर का मेरा भटका थका हारा मन तारो की ओड़नी ओडे इस आसमान के आँगन आ बड़ी राहत पा जाता है ।