उक्त बैठक में निगरानी विभाग के तकनीकी परीक्षक कोषांग द्वारा जांच के क्रम में प्रशासी विभागों से मांगे जा रहे कागजातों / अभिलेखों को उपलब्ध कराने में विलम्ब पर र्चचा हुई।
12.
हालांकि, केन्द्रीय सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की केन्द्रीय रोजगार गारंटी परिषद के तीन सदस्य ज्यां द्रेज, एनी राजा व अरुणा राय तथा केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तकनीकी परीक्षक विजय कुमार मौजूद रहे।
13.
मुख्य तकनीकी परीक्षक ने जेल जैसे संवेदनशील स्थान में कराए गए निर्माण कार्यो की क्वालिटी असंतोषजनक बताई है साथ ही यह कार्य कराने वाले तत्कालीन कार्यपालन यंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है।
14.
मुख्य तकनीकी परीक्षक ने स्थिति साफ करते हुए लिखा है कि कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति के पांच माह बाद तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है और कार्य पूर्ण करने की अवधि भी दस माह रखी गई।
15.
शिकायतों को लेकर मुख्य तकनीकी परीक्षक तिवारी व अन्य लोगों की टीम 18-12-0 8 को भी पहुंची थी, मोटे भ्रष्टों ने कुछ टुकडे इनको भी उछाल दिए और सब ठीक हो गया।
16.
नियमानुसार ज्यादा राशि के कार्यो की जांच मुख्य तकनीकी परीक्षक करते हैं, उन्होंने अपनी रिपोर्ट मुझे भेजी है, उसमें कुछ कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है, संबंधित कार्यपालन यंत्री के खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।
17.
बैठक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक पीके ठाकुर, निगरानी के पुलिस अधीक्षक परवेज अख्तर, तकनीकी परीक्षक कोषांग (प्रभारी) सुधांशु कुमार वर्मा एवं निगरानी विभाग के अपर सचिव सतीश प्रसाद भी उपस्थित थे।
18.
साथ ही साथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो / विशेष निगरानी इकाई में अनुसंधानरत मामले जिसमें आय से अधिक सम्पत्ति के मामले रहते हैं, का भवन मुल्यांकन प्रतिवेदन समर्पण भी तकनीकी परीक्षक कोषांग की कार्य परिधि में है.
19.
रक्षामंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि सीमा सड़क विकास मंडल के मुख्य तकनीकी परीक्षक द्वारा सीमा सड़क संगठन की परियोजना ‘ दीपक ' के निरीक्षण के दौरान कुछ अनियमितताएं ध्यान में लाई गई थीं।
20.
निगरानी विभाग के अन्तर्गत तकनीकी परीक्षक कोषांग में सभी कार्य विभागों द्वारा सम्पादित किये गये कार्यों की गुणवत्ता की जाँच हेतु एक चलन्त गुण नियंत्रण उपकरण प्रतिष्ठापित किया गया है जो ऑन-द-स्पॉट जाँच फल देने में सक्षम है।