यह त्वग्वसीय (जो वसा है) ग्रंथियों (सिबेसियस ग्लैंड) और चेहरे, गर्दन, सीने और कंधों पर सामान्यतः पाई जाने वाली हेयर फॉलिकल्स की एक सूजी हुई अवस्था है।
12.
(1) त्वचीय परत-इसमें बरौनियां (eyelashes) होती हैं, (2) पेशीय परत-इसमें आर्बिकुलैरिस ऑक्यूलाइ (Orbicularis oculi) पेशी रहती है जो पलक को आंख के ऊपर गिराती है, (3) तन्तुमयी संयोजी ऊतक (fibrous connective tissue) की परत-इसमें बहुत-सी त्वग्वसीय ग्रन्थियां (sebaceous glands) होती हैं, जो मीबोमियन ग्रन्थियां (Mebomian glands) कहलाती हैं।