-पंडित दयानन्द शास्त्री (मो ब.-0 9024390067) के अनुसार बुधवार के नमक रहित व्रत रखें, ॐ ब्रां ब्रीं ब्रों सः बुधाय नमः मन्त्र का ९ ००० संख्या में जाप करें | बुधवार को कर्पूर, घी, खांड,, हरे रंग का वस्त्र और फल, कांसे का पात्र, साबुत मूंग इत्यादि का दान करें | तुलसी को जल व दीप दान करना एवम श्री विष्णु सहस्रनामस्तोत्र का पाठ करना भी शुभ रहता है | दान श्रद्धा पूर्वक दक्षिणा सहित ब्राह्मण को संकल्प पूर्वक बुध ग्रह के नक्षत्र काल में करना चाहिये।