यदि हम वास्तव में एक धर्म निरपेक्ष समाज बनाना चाहते हैंतो सबसे पहले कोई भी नया मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च या ऐसी इमारतें बनाने पर रोक लगना चाहिये यदि लोग चाहते ही हैं तो उन्हें अपनेी पुरानी धरोहरों की मरम्मत कराने के लिये पैसा किसी विशेष संस्था में जमा कराना चाहिये जो इस काम को सम्हालें ।