एंगेल्स की यह बात मनुष्य नाम के शुरूआती प्राणी रूप जिसके भी कई नृजाति नाम सुस्थापित किये जा चुके हैं, से भी पूर्व की अवस्थाओं पर बात कर रहे हैं।
12.
बौद्धिक जगत का आम तबका जाने अथवा ना जाने किन्तु नृजाति शास्त्र के स्नातक स्तरीय विद्यार्थी भी जानते है कि उल्लिखित घटना किसी अन्य समाज के लिए वर्जना नहीं है बल्कि उसे वहां वरीयता के तौर पर स्वीकार किया जाता है!