सरकारी क्षेत्र में रामागुडम ओर तालचर में कोयला पर आधारित दो उर्वरकसयंत्रों ने, जो बड़े पैमाने पर उर्वरक उत्पादन के लिय कोल गैसी-~ करण प्राद्योगिकीका प्रयोग करने के बारे में हमारे अग्रगारी प्रयत्नो को दर्शाते हैं, वाणिज्यिकउत्पादन प्रारम्भ कर दिया है और सरकारी क्षेत्र में नैफ्था पर आधारित फूलपुरसंयंत्र जिसने आंशिक रुप से कार्य करना शुरु कर दिया है, द्वारा भी वर्ष १९८०-८१के अन्त से पहले उत्पादन प्रारम्भ किये जाने की आशा है.