यानी हर बड़ा और रसूखदार व्यक्ति की गड़बड़ी उजागर करना उसकी प्राथमिकता में रही होगी-अब आप ही सोचिए कि कौन ऐसा उदार बड़ा और ताकतवर आदमी होगा जो ऐसे पत्रकार को नौकरी दिलाना चाहेगा।
12.
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकतां स्नातक के सभी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाना एवं वंचित स्नातक बेरोजगारों को 10-10 लाख रुपए बिना ब्याज के ऋण दिलाकर रोजी-रोटी की व्यवस्था कराना, शिक्षा मित्रों को सरकारी शिक्षकों की भांति वेतन दिलाना, स्वावित्तपोषित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को वित्तपोषित शिक्षकों की भंाति वेतन दिलाना है।
13.
वोट की राजनीति एवं भ्र ष् टाचार के कारण ग्रामीणों की आर्थिक द श ा सुधारने हेतु श ासन प्राय: वे सभी उपाय कर रहा है जिससे इनकी मुफ्तखोरी की आदत बढ़े जैसे ऋणमाफी, अनुदान, स्कूलों में नकल को बढ़ावा देना, आरक्षण को बढ़ावा, रि श् वत लेकर नौकरी दिलाना आदि।
14.
श्यौराज जीवन ने बताया कि भारत में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर उनको नियमित कराना, संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित कराना, शुष्क शौचालयों में घृणित कार्य करने वालों को नौकरी दिलाना, पक्के मकान बनाकर दिलाना, उन्हें सम्मानजनक पेशे में लगाने के लिए ऋण उपलब्ध कराना, कृषि भूमि आवंटित कराना आदि मांगें रखी हैं।
15.
इसके अलावा बजट की तंगी से रुकी पड़ी महत्वपूर्ण शोध परियोजनाओं को फिर से गति प्रदान कराना, संविदा कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन दिलाना, विभिन्न निर्माण कार्यों में हुई धांधली के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करना, विवि के सैकड़ों शिक्षकों व कर्मचारियों के आंदोलन अवधि के वेतन का भुगतान कराना, मृतक आश्रितों को नौकरी दिलाना आदि प्रमुख चुनौतियां हैं, जिसको लेकर विवि के लोग नए कुलपति के प्रति आशान्वित हैं।