इस अवसर पर सचिव राज्यपाल अशोक पई, ब्रिग्रेडियर एएन बहुगुणा निदेशक सैनिक कल्याण, कर्नल एएस चौहान उपनिदेशक सैनिक कल्याण, राज्यपाल के परिसहाय कृष्ण कुमार, निजी सचिव राजेन्द्र चौहान और जगदीश चन्द्र आर्य मुख्य सुरक्षा अधिकारी इत्यादि मौजूद थे।
12.
वि शिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, राज्य सूचना आयुक्त विनोद नौटियाल, राज्यपाल के प्रमुख सचिव अशोक, परिसहाय पीपीआर चौधरी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, रजिस्ट्रार, गणमान्य महानुभाव मौजूद थे।
13.
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मऊ वीर बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, एसपी रेलवे आगरा एस.के. भगत को पुलिस अधीक्षक गोण्डा, पुलिस अधीक्षक ललितपुर महेश कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ व एसएसपी बदायूं तरूण गाबा को राज्यपाल का परिसहाय नियुक्त किया गया है।
14.
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में सचिव राज्यपाल श्री अशोक पई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव शहरी विकास डा 0 रणबीर सिंह, वित्त अधिकारी राजभवन श्रीमती पूनम, कुमाऊँ मण्डल के मुख्य अभियंता लोक निर्माण श्री कैलाश उप्रेती सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा राज्यपाल के परिसहाय श्री वी. के. कृष्ण कुमार उपस्थित थे।
15.
राज्यपाल के परिसहाय रहे भगवान स्वरूप को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रमित शर्मा को एसपी रामपुर, 27 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक नवनीत कुमार राणा को एसपी बाराबंकी, एसपी सिद्वार्थनगर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को एसपी बांदा, एसपी ज्योतिबाफूलेनगर प्रशान्त कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थनगर, एसपी महोबा श्रीमती मंजिल सैनी को एसपी ज्योतिबाफूलेनगर व 41वीं पीएसी गाजियाबाद के सेनानायक मोदक राजेश डी.राव को पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है।