बैजनाथ संग्रहालय की इस द्विभुजी प्रतिमा में अर्धपर्यक मुद्रा में बैठे, अत्यंत सुगठित शरीर वाले परन्तु महोदर कुबेर की प्रतिमा में सुन्दर देव को स्कन्धों तक विस्तारित पद्म प्रभामंडल से अलंकृत, मुकुट से सज्जित, ग्रेैवेयक, बाजूबंध से अलंकृत कर अभिलिखित पादपीठ पर बैठा दर्शाया गया है ।