विवाद ज्यादा बढ़ ही नहीं पाया था कि छटा पे कमीशन लागू हो गया और नानी की पेंशन बढ़ गई _इधर पापा ने नानी का पेंशन कार्ड बनवा दिया मुफ्त दबायें मिलने लगी | नानी का खर्च भी कम हो गया एक प्याली चाय सुबह, दो रोटी दिन में दो, रोटी रात को | पेंशन का दसवां हिस्सा भी नानी पर खर्च नहीं होता था तो मौसी के यहाँ भेजने का प्रश्न ही खत्म |
12.
शाम का धुंधलका संयोग ही था कि हम तीनों को ओलंपिक पार्क जाने का मौका मिला एक दोस्त के घर हुई शादी से लौटते हुए फरवरी के आखिरी दिनों में आते बसंत की रौशनी से हम हतप्रभ रह गए हमें लगा कि ऐसे में हमारा अलग-अलग रस्ते पकड़ कर अपने घर चले जाना गलत होगा हम अपने वृद्ध पेंशन कार्ड लाना भूल गए थे लेकिन टिकट खिड़की पर बैठी लड़की ने हमसे रियायती दर ही ली और मुस्कुरा कर हममें से एक की तरफ इशारा करते हुए बोली-क्या यह `सोन्या रूल्स ऑफ वॉरफेअर ' * जैसे नहीं हैं?