आंतरिक दहन प्रौद्योगिकी में बढ़त से जल्द ही यह विवादास्पद लाभ समाप्त हो गया; पेट्रोल चलित कारों की लम्बी परास, ईंधन भरने में लगने वाला कम समय, तथा फैलती हुई आधारभूत सुविधाओं के साथ साथ फोर्ड मोटर कंपनी जैसी कंपनियों द्वारा बड़ी मात्र में उत्पादन, जिससे पेट्रोल चलित कारों की कीमत समकक्ष इलेक्ट्रिक कारों से आधी हो गयी, जिसके कारण विद्युत् प्रणोदित कारों के प्रयोग में गिरावट आ गयी, और यह प्रमुख बाज़ारों, जैसे संयुक्त राज्य, से हट गयी.
12.
यह न केवल नौकरी के सृजन तथा आय के सृजन में परिणामी हुआ है बल्कि इसने अनेक अनुषंगी उद्योगों जैसे संवहन, स् थावर संपदा तथा केटरिंग इत् यादि की संवृद्धि प्रक्रिया का आरंभण भी कर दिया है तथा साथ ही उच् च व् यय योग् य आय वाले युवा उपभोक् ताओं की उभरती श्रेणी का सृजन करके प्रत् यक्ष कर संग्रहणों में वृद्धि की शुरूआत की है तथा उपभोक् ता व् यय में वृद्धि को प्रणोदित किया है।