अगर ये बाज़ार स्त्री का इस्तेमाल अपने मानको के अनुरूप करता है तो बाज़ार के सम्मुख एक सुभीता तो यह है कि वो स्त्रियों के प्रत्यक्ष आक्रमण से बचा रहेगा और साथ ही साथ स्त्रियों को छद्म स्वतंत्रता का आभास भी करा कर उनकी पक्षधरता भी पाता रहेगा और दूसरे स्त्रियों के शोषण के नए दरवाजे भी खोलता रहेगा.