लोगों को यह लगता है कि राज्य प्रमुख होना एक सौभाग्य की बात है और उसे त्यागना गौरवपूर्ण बात है।
12.
इन्हें नंदन नीलकेनी का सरकार के एक प्रोजेक्ट का प्रमुख होना खतरा नहीं लगता लेकिन लोकपाल विधेयक बनाने वालो की कमेटी में प्रशांत भूषण का होना लोकतंत्र के लिए खतरा लगता है ।
13.
हमने बिलकुल भी नहीं बताया है कि शारीरिक संवेगों को नियन्त्रित करना प्रमुख होना चाहिए वरन् उन्हें समझाय है कि यदि शारीरिक संवेगों की शान्ति करें तो उपयुक्त सुरक्षा उपाय भी अपनायें रखें।
14.
आमतौर पर हम मानते हैं कि जो भाषाई प्रेस हैं उसमें क्षेत्रीय स्पंदन रहता है, क्षेत्रीय समस्याएं रहती हैं, वहां के लोगों की जो क्षेत्रीय आकांक्षा है, क्षेत्रीय चिंतन है और उनका जो जनहित है वह प्रमुख होना चाहिए और होता भी है।
15.
गोपेश जी, न जाने क्यों हमारे राजनीतिक दलों की प्रवृत्ति ही ऐसी बनती जा रही है, कि वो वोट के लिए देश का हित हो या नागरिकों का सबको परे रखते हैं, रामदेव जी हों या अन्ना हजारे, भ्रष्टाचार का मुद्दा तो सबके लिए प्रमुख होना चाहिए न कि किसी व्यक्ति विशेष या दल विशेष का.
16.
मेरी राय में, यदि एक बार यह स्वीकार कर लिया जाता है कि भारत एक लोकतंत्र है और यह कि लोकतंत्र में लोग सर्वोच्च होते हैं, तो सामंजस्य अनुच्छेद १ ९ (१) (क) के अधीन स्वतंत्र वाक् एवं अभिव्यक्ति के नागरिकों के अधिकारों को प्रमुख होना और अवमान की शक्ति को अधीनस्थ होना मानकर प्रभावी किया जा सकता है ।