ऐसे लोगों की सूची में कितने ही महान खिलाड़ियों, फिल्मकलाकारों, गायकों, संगीतकारों, राजनितिज्ञों व अन्य लोकप्रिय विधाओं की महान हस्तियों के नाम शामिल हैं, जिनकी अपने जीवन में प्राप्त अप्रतिम सफलता व लोकप्रियता के उपरांत भी उनके जीवन का अंतिम समय अति दुःखदायी, त्रासदीपूर्ण व कष्टमय बीता व उन्हें बड़े ही अमर्यादित तरह से इस संसार से अंतिम प्रयाण करना पडा।