' फिलहाल क्रेग लुंडबर्ग को रास्ता दिखाने के लिए एक प्रशिक्षित कुत्ता ह्यूगो साथ रहता है और क्रेग का कहना है कि वो अपने इस कुत्ते को अभी तो साथ ही रखेंगे।
12.
पुलिस का प्रशिक्षित कुत्ता भी गंध सूंघ कर सड़क तक तो पहुंचा लेकिन रात्रि को भारी बारिश होने के कारण गीली सड़क पर वह भी चोरों के पैरों के निशानों की गंध नहीं ढूंढ पाया।
13.
क्लार्क ने बताया कि जब भी कोई 911 पर फोन करता है, पुलिस तत्काल उस घर तक पहुंच जाती है लेकिन स्टालनेकर के पते के साथ यह जानकारी भी दी गई थी कि अगर मालिक की हालत खराब हो तो घर में मौजूद प्रशिक्षित कुत्ता भी 911 पर फोन कर सकता है।