शाम को मंत्री महोदय ने सदन में वक्तव्य दिया-” अध्यक्ष महोदय! सदन में यह प्रश्न उठाया गया कि मेरा मुण्डन हुआ है या नहीं? यदि हुआ है, तो किसने किया है? ये प्रश्न बहुत जटिल हैं।
12.
सामाजिक असमानता के तहत राजनैतिक गलियारों में बड़ी शिद्दत के साथ यह प्रश्न उठाया गया कि पिछले पचास वर्षों में एक भी दलित करोड़पति क्यों नहीं बना? प्रशन उठाने वाले जताना चाहते थे कि उच्च वर्गों ने दलितों का दमन किया इसलिए ऐसा हुआ।