इस मौके पर स्टेट फायर अफसर सुरेश प्रसाद के अलावा प्रमोद शरण, मंगल मुर्मू, लोपो देवगम सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।
12.
फायर अफसर से हाथापाई, फायरमेन सस्पेंड नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के फायर स्टेशन अफसर से हाथापाई व अभद्र करने के आरोप में फायरमेन को सस्पेंड कर दिया गया
13.
फायर अफसर का कहना है कि मंत्रालय में अभी भी पॉकेट फायर यानी छिटपुट आग लगी हुई है और अभी पूरी तरह कूलिंग होने में दो दिन का वक्त और लगेगा।
14.
एडिशनल डिवीजनल फायर अफसर बीएस सिद्धू का कहना है कि बिल्डिंग गिरने से लेंटर के बीच दबे माल में लगी आग को बुझाना मुश्किल रहा, क्योंकि एक दम गिरे लेंटर को उठाना संभव नहीं था।
15.
फाजिल्का। शहर में शुक्रवार को लगातार एक घंटा बारिश होने की खुशी एवं नगर की सुख-समृद्धि के लिए फायर ब्रिगेड स्टाफ ने लंगर का आयोजन किया। फायर अफसर शाम लाल ठकराल ने बताया कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में लंगर लगाया गया। इसे कामयाब करने के लिए समूह स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया। ((झांब))