साथ ही उन्होंने फोटोस्टेट मशीन संचालकों को भी निर्देश दिया कि वे अपनी मशीनें बंद रखें अथवा परीक्षा केंद्रों के निकट से मशीनों का स्थानांतरण कर लें।
12.
मैं जिस शहर सीतामढ़ी की बात कर रहा हूँ साहब, उस समय पूरे शहर में कुल एक फोटोस्टेट मशीन हुआ करती थी और फोटोस्टेट करवाना तब इतना महँगा पड़ता था कि बड़े-बड़े मारवाड़ी सेठों के लड़के ही उसका लाभ उठाने की ऐयाशी कर सकते थे।
13.
तत्पश्चात समस्त टेªप दल आरोपीगण सहित लक्ष्मी नारायण टेलीकाम की दुकान पर गये तथा गवाह जुगलकिशोर से कैलाश शंकर के बताये स्थान फोटोस्टेट मशीन के पास रखे कागजों के बीच में रखे नोटों का बण्डल उठवाकर 4500 /-रूपये के नोटों का मिलान पूर्व फर्द से किया तो नोट सही पाये गये जिन्हें कब्जा ए. सी. बी. लिया गया।