तुम्हें इतना पहले भी कई बार समझाया कि हमारे यहां बंदूकची हों या चिमटाधारी समाज सेवा में लगें या विध्वंस मे, ं आदमी का प्रायोजन तो कंपनियां ही करती हैं, पर तुम अपनी हास्य कविताओं तक ही सीमित रहे।''
12.
तुम्हें इतना पहले भी कई बार समझाया कि हमारे यहां बंदूकची हों या चिमटाधारी समाज सेवा में लगें या विध्वंस मे, ं आदमी का प्रायोजन तो कंपनियां ही करती हैं, पर तुम अपनी हास्य कविताओं तक ही सीमित रहे।
13.
ब्रितानी सेना के बंदूकची हानि रहित हो जायेगें क्योंकि वे गोली नहीं चलायेंगे तथा ब्रितानियों ने कारतूसों में गाय और सूअर की चर्बी लगाकर हिन्दुओं को गाय का माँस खाने को कहा है और मुसलमानों को सूअर का ; जोकि दाँत से काट कर लगाने के लिये सिपाहियों को दिये गये है और इस प्रकार सभी व्यक्तियों को क्रिस्तानी आदि में परिवर्तित कर लिया जायेगा।