इन दस्तावेजों के मुताबिक, उत्तरी कैरोलिना के गाल्डसबोरो के एक मैदान के ऊपर बम वाहक विमान बी-52 बीच उड़ान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दो मार्क 39 हाइड्रोजन बम गलती से गिर गए थे।
12.
अमेरिका एक समय जापान के हिरोशिमा की तरह परमाणु बम धमाके में तबाह होने की कगार पर पहुंच गया था। यह घटना वर्ष उन्नीस सौ इकसठ की है, जब एक बम वाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो हाइड्रोजन बम अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना प्रांत में गिर गए थे। इनमें से एक बम में विस्फोट होते होते रह गया था। इस हाइड्रोजन बम की क्षमता ि