एक नजर में तो कहीं से भी इस बयान को नकेल कसने वाला नहीं कहा जा सकता पर यहां यह भी बात गौर करने वाली है कि बयान देने वाला कोई राजनेता नहीं है।
12.
डॉ. मीणा कहते हैं कि इस प्रकार के बयान देने वाला चाहे देश का प्रधान न्यायाधीश हो या अन्य कोई भी हो, हर एक इंसाफ पसन्द व्यक्ति द्वारा उसकी आलोचना और भर्त्सना की ही जानी चाहिये।
13.
उसके एक दिन बाद उसकी मौत से जुड़े कई सवाल इस पूछताछ से भी जुड़ गए हैं पिछले कई रोज से सीबीआई अधिकारी जेल में उससे पूछताछ कर रहे थे और अस्थाना अदालत में अपने बयान देने वाला था।
14.
योग गुरु बाबा रामदेव ने दिग्विजय सिंह पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि बच्चा-बच्चा राम का, राघवजी के काम का जैसा बयान देने वाला नेता भगवान राम का नहीं रावण का ही वंशज हो सकता है।
15.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर रविवार को परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि बच्चा-बच्चा राम का, राघवजी के काम का जैसा बयान देने वाला नेता भगवान राम का नहीं रावण का ही वंशज हो सकता है।
16.
गैंगरेप की घटना के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान बेहोश हो गए सिपाही सुभाष तोमर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस के रुख के विरोधाभासी बयान देने वाला एक चश्मदीद गुरुवार को क्राइम ब्रांच की जांच में शामिल हुआ और कहा कि वह अपनी बात पर कायम है।
17.
उनके मिजाज को भांप भविष्यवाणी करे कि अब फलां नेता क्या बयान देने वाला है और उनमें कितनी सचाई होगी, कितना झूठ होगा? कौन नेता कल पार्टी में बगावत कर विरोधियों से हाथ मिला लेगा? कौनसी पार्टी समर्थन वापस ले सरकार गिराने के मंसूबे पाल रही है?
18.
मज़े की बात तो यह है कि ऐसे नकारात्मक व राष्ट्र को विभाजित करने वाले बयान देने वाला नेता भी यही चाहता है कि मीडिया में उसे अधिक से अधिक स्थान व कवरेज मिले ताकि उसकी बातें बढ़ा-चढ़ा कर पेश की जाएं और समाज में होने वाले ध्रुवीकरण का सीमित लाभ उसे हासिल हो सके।
19.
जहां तक विक्रमजीत सिंह मजीठिया का सवाल है तो उनका सौभाग्य है कि उनकी पार्टी में उनकी गलतियों को सुधारने के लिए सुखबीर बादल जैसा नेता मौजूद है, अन्यथा अन्य राजनीतिक दलों में तो किसी नेता के ऐसे बयान का सियासी लाभ पार्टी में मौजूद अन्य नेता ही उठा लेते हैं और बयान देने वाला हाशिये पर धकेल दिया जाता है।
20.
इसके बाद मैं इस बारे में सिर्फ इसके कि मैंने उस स्टोरी में एक सवाल बड़ी शिद्दत से उठाया था कि अदालत ने जब ये मान लिया कि रूचिका के भाई के खिलाफ दर्ज दर्जन भर कार चोरी के मामले झूठे है तो इस एफआईआर को दर्ज करने वाले पुलिस वाले उसमें बयान देने वाला आईओ बरामदगी करने वाली पुलिस पार्टी और कोर्ट में खड़े होकर झूठ बोलने वाले पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं किया जाता।