इसी ज्वार का असर रहा कि उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार के दौरान ही पृथक राज्य ब्लूप्रिन्ट लगभग बन गया, जिसके वैधानिक व विधायी प्रक्रियाओं से गुजरते हुए 6 वर्ष का समय लगने के बाद वर्ष 2000 में उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ।
12.
एक बात साफ़ कर दूँ कि साहित्य अगर समाज का दर्पण है तो उसमे समाज की सारी अन्तः प्रक्रिया शामिल होगी-और अगर समाज के बेहतर भविष्य के बारे में साहित्य को कहना है तो उसका ब्लूप्रिन्ट देने की प्रक्रिया मे एक प्रतिसंसार गढना होगा।