महास्वामी ने कहा कि जननी, भूमाता और गोमाता तीनों परस्पर संबंधित है ।
12.
भूमाता तो मां है, इसलिए धान्य तो दिया लेकिन उसकी उर्वरा शक्ति नष्ट हो गयी ।
13.
मन, काया, तथा वाचा से यदि मैं राम की ही अराधना करती हूं, तो वह विष्णु पत्नी भूमाता मुझे द्वार देगी।
14.
अपमानित सीता की यातना से मुक्ति भी कोई पुरुष नहीं दिलाता, भूमाता उसे अपनी गोद में लेकर उसे यातना से मुक्त करती हैं।
15.
मैं इसलिए तुमसे असंतुष्ट हूं कि तुम भूमाता होकर भी, समस्त संपदाओं से समृद्ध हो, अपनी संतान के प्रति उपेक्षा बरत रही हो।
16.
इस धरातल पर स्थित समस्त सजीव सृष्टि को जीवन देने का और जिंदा रखने का सामर्थ्य गाय के आंत और भूमाता के ऊपरी सतह के 4. 5 इंच मिट्टी के स्तर में होता है।
17.
ऐसी मान्यता है कि सृष्टि के पूर्व सम्पूर्ण पृथ्वी जलमग्न थी तब प्रजापति ने वाराह बनकर उसका दाँतो से उद्धार किया उस स्थिति में अब दृष्यमान भूमाता दंताग्र भाग में समाविष्ट अंगुष्ट प्रादेश मात्र परिमित थी।
18.
मंदिर में जाकर जिस प्रकार हम देवता के दर्शन करते है, उसी प्रकार भूमाता की इन विविध विभूतियों के दर्शन के लिए मैं आया हूं, इसी भावना से मैंने अब तक की अपनी सारी यात्राएं की हैं।
19.
आदिमाता, भूमाता, गोमाता कहनेवाले शंकराचार्योंको महिला क्यों नहीं चलती? (हिंदुओंके शंकराचार्योंकी ऐसी निंदा करनेवाले कभी ईसाईयोंके पोप अथवा मुसलमानोंके धर्मगुरुके संदर्भमें वहां महिला अथवा दलित चाहिए ऐसी मांग क्यों नहीं करते? उसीप्रकार अंनिस एवं वामपंथी लोग इस बातका उत्तर दें कि वे स्वयं निवृत्त होकर अपने पदोंपर प्रथम महिलाओंकी नियुक्ति क्यों नहीं करते? ।