English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > मन्द स्वर" उदाहरण वाक्य

मन्द स्वर उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.बहुत लोग फातिहा और दूसरे पवित्र पाठों का मन्द स्वर से उच्चारण कर रहे थे।

12. ' मन्द स्वर में जवाब आया-‘ पूछूँगा जरूर किन्तु आप कह रहे हैं तो सच ही होगा।

13.रोगिणी ने प्रमीला की आवाज सुनकर आँखें खोल दीं और मन्द स्वर में बोली, ‘ आओ माताजी, बैठो।

14.जो मन्द स्वर से एक के बाद एक पद को पढते जाते है वह उपांशु की श्रेणी में माना जाता है।

15.जब आवाज संभली तो उसने विरजन का एक हाथ थाम कर मुन्शीजी के हाथ में दिया और अति मन्द स्वर में कहा-स्वामीजी।

16.“ साहस जुटाकर डॉ. बाला को देखकर उनके नेत्रों में झांकने का प्रयास करते हुए माधवी ने मन्द स्वर में कहा।

17.मन विचलित न हो इसके लिए साधक सरस्वती मन्त्र अथवा गायत्री मन्त्र का पाठ अनवरत रूप से मन्द स्वर में कर सकता है।

18.तुम्हें चाहना या तुम्हें न चाहना-धाराओं का मन्द स्वर, चीड़ की सरसराहट, समुद्रों की उठान, और कोयल के पंख-सारे मेरे रक्त को झुलसाते हैं.

19.मन्द स्वर में, कुछ इस तरह मानो स्वगत कथन कर रहे हों, बोले-‘ बात तो आपकी यह भी ठीक है किन्तु मेरे पास तो कोई तर्क ही नहीं है।

20.कैलाश की आँखें झलझला आई थीं और उसका मन्द स्वर इतना भारी और इतना भीगा हुआ मानो आषाढ़ के पहले दिन बरसनेवाला वह बादल जिसके आसपास अकूत-असीमित खुशियों की बिजलियाँ नाच रही हों।

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी