शिशु मृत्यु दर के मामले में प्रदेश सरकार अव्वल स्थान पर है तो मातृ-मृत्यु के मसले पर द्वितीयक स्थान पर है।
12.
गहलोत ने कहा कि राज्य में जननी शिशु सुरक्षा योजना आरम्भ होने के बाद मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु-मृत्यु दर में गिरावट आई है।
13.
श्री विकासशील ने कहा कि मातृ-मृत्यु दर की सूचना देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पोस्ट कार्ड का वितरण किया जा रहा है।
14.
लक्ष्य-साल 1990 से 2015 के बीच मातृ-मृत्यु दर में तीन चौथाई की कमी लाना और साल 2015 तक प्रजनन-स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं को हरेक व्यक्ति तक पहुंचाना
15.
विशेषतः जननी सुरक्षा योजना और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रमों को प्रोत्साहन मिलने से संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ी है और इस कारण से मातृ-मृत्यु और नवजात-मृत्यु की संख्या भी कम हुयी है।
16.
बैठक में श्री आजाद ने सुरक्षित मातृत्व, परिवार नियोजन, नवजात स्वास्थ्य सहित मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।
17.
इसी प्रकार ज्यादातर अनचाहे गर्भ से छुटकारे के लिए गर्भपात करवाने या कई बच्चे जन्म देने से महिलाओं का स्वास्थ्य भी बिगड़ता है और मातृ-मृत्यु संख्या (Maternal mortality) भी बढ़ती है.
18.
मनमोहन सिंह ने तो यह भी कहा कि देश में बाल मृत्यु दर और मातृ-मृत्यु दर कम हुआ है क्या मोदी यह भी अपनी चर्चा में लायेंगे कि उनके यहाँ ये दरें राष्ट्रीय औसत से कम क्यों रही हैं?
19.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.क े गुप्ता ने बताया है कि जिला स्तरीय मातृ-मृत्यु समीक्षा की कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर डॉ. सुदाम खांडे की अध्यक्षता में आज 4 जुलाई 2013 की सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा।
20.
अगर महिलाओं में एनीमिया की समस्या पर किशोरवय उम्र से ही ही ध्यान दिया जाय तो गर्भ के समय इससे उबरने के लिए किए गए उपायों से कहीं ज्यादा कारगर होगा और मातृ-मृत्यु संख्या (Maternal mortality) घटाने में उपयोगी होगा.