लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग की मुख्य पाइप लाइन आए दिन टूटती रहती है या आए दिन लीकेज रहती है।
12.
कोलार की मुख्य पाइप लाइन के तीन बड़े लीकेज सुधारने के लिए बुधवार सुबह कोलार फीडर मैन-1 के वाल्व बंद कर दिए जाएंगे।
13.
नहीं जुड़ा कनेक्शन शंकर नगर क्षेत्र में भागीरथी नल कनेक्शन दिया जा चुका है, लेकिन मुख्य पाइप लाइन से इसे जोड़ा नहीं गया।
14.
श्रोत से मुख्य वितरण टैक तक बनी मुख्य पाइप लाइन अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त होने के कारण टैक में बहुत कम पानी पहुंच रहा है।
15.
शहरी जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई शुरू हुए एक महीना भी नहीं हुआ है कि असामाजिक तत्वों ने ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर इसके मुख्य पाइप लाइन को डैमेज कर दिया।
16.
रिलायंस कंपनी के कोल बेड मीथेन प्रोजेक्ट में कोल ब्लॉक से निकलने वाली मीथेने गैस को मुख्य पाइप लाइन तक पहुंचाने के लिए कई छोटी पाइप लाइनें बिछाना प्रस्तावित है।
17.
इसके अलावा गर्मी में पाइप लाइन से सीधे मोटर लगा कर पानी खिंचने की घटनाएं बढ़ जाती हैं और मुख्य पाइप लाइन के वाल्व से भी चोरी अधिक होने लगती है।
18.
जहां से रोड को बिना खोदे अंदर ही अंदर 600 एमएम डाया की पाइपलाइन डाल कर उसे सड़क के उस पार पूर्व में बिछायी गई मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा।
19.
पोकरण (आंचलिक) त्न ग्राम पंचायत भुर्जगढ़ के राजस्व श्यामपुरा में मुकणियों की ढाणी, ओडाणियों की ढाणी, मेघवालों की ढाणी में मुख्य पाइप लाइन पर किए गए अवैध कनेक्शनों का संबंध विच्छेद किया।
20.
निगमकर्मियों ने दूसरे ट्रांसफार्मर से तीन में से दो ट्यूबवैलों के कनेक्शन कर आपूर्ति सुचारू की, लेकिन रात में कुम्हारिया झोंपड़ों के पास समाज कंटकों ने मुख्य पाइप लाइन का क्लिप हटा दिया।