सोने की घरेलू परिशोधन क्षमता बढ़ाने के लिए, मैं स्वर्ण अयस्क और सांद्रो पर विशेष अतिरिक्त शुल्क से पूर्ण छूट के साथ बुनियादी सीमा शुल्क यथा मूल्य 2 प्रतिशत से घटाकर स्वर्ण तत्त्व के प्रति 10 ग्राम 140 रुपये का विशिष्ट शुल्क लगाने का प्रस्ताव करता है।
12.
जब सीमा शुल्क का उदग्रहण यथा मूल्य दरों पर किया जाता है अर्थात इसके मूल्य के आधार पर किया जाता है तो निरंकुशता से बचने के लिए तथा विभिन्न सीमा शुल्क संगठनों में समरूप दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मूल्यनिर्धारण हेतु व्यापक दिशानिर्देश निर्धारित करना अनिवार्य हो जाता है।