यातायात शाखा प्रभारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह पांच से दोपहर बारह बजे तक कॉलेज तिराहे से आहोर चौराहे तक भारी व बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
12.
यातायात शाखा प्रभारी प्रवीणसिंह ने बताया कि सुबह 8. 30 बजे से सभा समाप्ति तक डाइट मोड से हॉस्पीटल चौराहा होते हुए उदयपुर रोड़ स्थित तिराहा तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
13.
बीकानेर पुलिस की यातायात शाखा का (अब तो सर्किल भी हो गया है,) संस्थापन खर्च ही सालाना करोड़ों में होगा, सार्वजनिक धन की इस बर्बादी के बिना ही हाल-फिलहाल जैसा ट्रैफिक तो इस शहर में चल ही सकता है।