श्री छिंग कांग ने चीनी विदेश-मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित सम्वाददाता सम्मेलन में दोहराया कि चीन के विचार में वर्तमान स्थिति में राजनयिक तरीके से ईरान की नाभिकीय समस्या का समाधान किए जाने की संभावना है।
12.
नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्री छिंग कांग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा ईरान की नाभिकीय समस्या पर उठाए गए कदम वार्ता व राजनयिक तरीके से इस समस्या के समाधान में मददगार होंगे।
13.
उसी दिन संयुक्त-राष्ट्र स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि श्री वांग क्वान या ने कहा कि इस अध्यक्षीय वक्तव्य का एक महत्वपूर्ण मतलब यह भी है कि राजनयिक तरीके से ईरान की नाभिकीय समस्या का समाधान किया जाए।
14.
एक काफी महत्वपूर्ण प्रस्ताव था प्रस्ताव 678 जिसे 29 नवम्बर 1990 को पारित किया गया, जिसने इराक को 15 जनवरी 1991 तक निकासी का अंतिम समय दे दिया, और “ प्रस्ताव 660 को क्रियान्वित करने और बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं को ” अधिकृत किया, और यदि इराक इन आदेशों का पालन करने में असफल रहता है तो बालों के उपयोग को राजनयिक तरीके से अधिकृत किया गया.