इस मामले में हुडा के स्वीपर स्वतंत्र कुमार, रिकार्ड कीपर रणबीर सिंह, प्रापर्टी डीलर सन्नी मुंजाल, प्रवीण व राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
12.
पी0डब्लू0-3 मुकेश कुमार रिकार्ड कीपर, श्रेया हास्पीटल, गांधीनगर, मुरादाबाद ने अपने बयान में कहा कि मृतका की आयु उनके रिकार्ड में 40 वर्ष लिखी है।
13.
रिश्वत के पैसे अरेंज करने के बाद आरोपी युगदीप ने शिकायतकर्ता गुरदीप सिंह को आफिस के एक अन्य मुलाजिम रिकार्ड कीपर मनजीत सिंह से मिलने के लिए कहा।
14.
उपरोक्त के अलावा प्रतिरक्षा द्वारा परीक्षित साक्षी डी0डब्लू0-1 उदयराज सहाय रिकार्ड कीपर ने स्पष्ट कर दिया है कि मृतक का नाम पता सम्बन्धित रिकार्ड में अज्ञात के रूप में दर्ज है।
15.
लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि तत्कालीन ज़िला मजिस्ट्रेट आशीष गोयल ने रिकार्ड कीपर रामनरेश को निलंबित करने के 24 मार्च के अपने ही आदेश पर तीन हफ़्तों तक अमल नहीं कराया.
16.
पी0डब्लू0-3 मुकेश कुमार रिकार्ड कीपर, श्रेया हास्पीटल गांधीनगर मुरादाबाद ने अपने बयान में कहा कि उनके अस्पताल में श्रीमती सुमन दिनांक 23-11-2006 को रात के 1.30 बजे हैड इंजरी के केस में भर्ती हुयी थी, जो दिनांक 7-12-2006 तक भर्ती रही।
17.
एस सी सी क्रिमिनल पेज 878 श्रीमति मीना हेमके बनाम महाराष्ट राज्य इस नजीर में यह निर्धारित किया गया है कि कलेक्टर कार्यालय के रिकार्ड कीपर पर 20रूपये रिश्वत मांगने का आरोप था तथा बीस रूपये का एक नोट उसकी टेबल पर रखे पेड पर से बरामद किया गया।
18.
एस सी सी क्राईम्स पेज 878 श्रीमति मीना बलवन्त हेमके बनाम महाराष्ट राज्य इस नजीर में यह निर्धारित किया गया है कि कलेक्टर कार्यालय के रिकार्ड कीपर पर 20रूपये रिश्वत मांगने का आरोप था तथा बीस रूपये का एक नोट उसकी टेबल पर रखे पेड पर से बरामद किया गया।
19.
प्रतिरक्षा की ओरसे सात गवाहान पेश किये गये है जिसमें डी0डब्लू0-1 के रूप में श्री उदयराज तत्कालीन रिकार्ड कीपर स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल इलाहाबाद ने बयान दिया है, डी0डब्लू0-2 के रूप में कांस्टैबुल-1050 प्रभात चन्द्र सिंह, डी0डब्लू0-3 के रूप में मोहम्मद इरफान पुत्र अमीन टियारा टेलर्स के मालिक परीक्षित हुए है।
20.
एक AIMS का सन्दर्भ उस सूचना प्रणाली से है जिसका प्रयोग एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक संवेदनहीनता रिकार्ड कीपर के रूप में किया जाता है (यानी, मरीज के दैहिक क्रियाविज्ञान पर निगरानी रखना तथा/अथवा संवेदनाहारी औषधि-मशीन के साथ संपर्क बनाए रखना) जो मरीज का संवेदनहीनता से संदर्भित प्राक-शल्यचिकित्सकीय डेटा संग्रहण और विश्लेषण का अवसर प्रदान करती है.