पर्यटकों के लिए उदगमण्डलम में एक अतिरिक्त आकर्षण रैचेट और पिनियनमार्ग पर पर्वतीय रेल यात्रा है जो मेट्टुपालयम के निकट कल्लार से शुरू होती है और कई रोमांचक मोड़ों तथा भयावह सुरंगों के पार अपना मार्ग बनाती जाती है और हरे पेड़-पौधों, कलकल करती जलधाराओं और चाय-बागानों से भरपूर गहरे दर्रों के पास से छुक-छुक करती निकलती है।