मेरा एक अनुरोध यह भी है कि उरई स्टेशन के पास राठ रोड क्रासिंग है, वहां वाहनों का जमघट लगा रहता है और लोगों को भी परेशानी होती है, इसलिये वहां रेल-ओवर-ब्रिज बनाया जाये ताकि इस समस्या का हल निकल सके।
12.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस को दी गयी एक अहम प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार औरंगजेब रोड क्रासिंग के पास कार में एक मोटर साइकिल सवार ने चुंबकीय उपकरण लगाया जिसके बाद कुछ ही मीटर आगे बढ़ने पर कार में हल्का विस्फोट हुआ और उसमें आग लग गई।
13.
संयुक्त दस्ते ने अशोक नगर चौराहा, म्योर रोड से सरकुलर रोड क्रासिंग तक और वहां से गंगा नगर हनुमान मंदिर तक, थार्नहिलरोड पर आकाशवाणी केंद्र से इंदिरा मूर्ति चौराहा, सांई मंदिर होकर धोबी घाट चौराहा तक रोड पटरी के दोनों ओर लगी दुकानें ध्वस्त की गईं।
14.
शाम सात बजे के बाद किसी भी निजी या सार्वजनिक वाहन के कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रासिंग, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास चेम्सफोर्ड रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त मार्ग, गोल मार्केट, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रासिंग और जयसिंह रोड-बंगला साहिब लेन में प्रवेश करने पर मनाही थी।
15.
जबकि इस अनधिकृत क्रासिंग को बंद करने के लिए रेलवे ने हरसंभव उपाय किए थे और बार-बार रेलवे लाइन के दोनों तरफ गहरी खाई खोद दी गई थी, बड़े-बड़े और मजबूत बैरियर्स दूर तक लगाए गए थे, जिससे किसी तरह इस अनधिकृत रोड क्रासिंग को खत्म करके वहां से सड़क वाहनों का निकलना रोका जा सके.
16.
इलाहाबाद: ईद के मौके पर शहर के कई मार्गो पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और कुछ मार्गो को डायवर्ट किया गया है। यातायात पुलिस के मुताबिक स्टेशन से काटजू रोड, जानसेनगंज से घंटाघर, पुराना जीटी रोड नुरुल्ला रोड क्रासिंग से नखास कोहना, एससी बसु रोड से कोतवाली, भारती भवन से लोकनाथ और लोक नाथ से कोतवाली मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह अजंता सिनेमा चौराहा, जीरो रोड से घंटाघर की तरफ आने वाले वाहन, शाहगंज चौराहा से ठठेरी बाजार और रामबाग बसड्डा से ईदगाह व चंद्रलोक सिनेमा की तरफ वाहन नहीं आ सकेंग