English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > लागू हो जाना" उदाहरण वाक्य

लागू हो जाना उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.मसौदे के अनुसार २०१३ तक कटौती का कुछ महत्वपूर्ण भाग आवश्यक रुप से लागू हो जाना चाहिए था.

12.वैसे एक बात कहूं ' सूचना का अधिकार कानून ' हिंदी साहित्य और साहित्यकारों पर समानरूप से लागू हो जाना चाहिए।

13.मसौदे के अनुसार २ ० १ ३ तक कटौती का कुछ महत्वपूर्ण भाग आवश्यक रुप से लागू हो जाना चाहिए था.

14.इश्क में महबूब की जान को लागू हो जाना, खुदकुशी करना और बावेला करना मेरे मजहब में जायज नहीं, यह सब मैंने रशीदा आपा सिखा है।

15.अब यह कानून लागू हो जाना चाहिए था, लेकिन निजी शिक्षण क्षेत्र के असहयोग के कारण न तो पंजाब और न ही हरियाणा में यह लागू हो सका है।

16.सीधी सी बात तो यह है कि जहाँ दो व्यक्तियों या संस्था में पैसे का लेन-देन होता है, स्वतः ही वहाँ “उपभोक्ता” और “सेवा” का नियम लागू हो जाना चाहिये।

17.जीएसटी को अप्रैल, 2010 से लागू हो जाना था, लेकिन तमाम अड़चनों के चलते अब तक इस पर राज्यों व केंद्र के बीच सहमति नहीं बन सकी है।

18.इस प्रक्रिया को पूर्ण होने में कुछ महिने और लगेंगे और इसी बीच आचार संहिता लागू हो जाना है फिर कैसे हर शिक्षित युवक-युवतियों के हाथों में लैपटॉप और टैबलेट होगा? शशि परगनिहा 21 फरवरी 2013, गुरूवार-

19.या ज्योतिष किसी दैवीय कृपा से प्राप्त हुई कोई विद्या है, जिस पर प्रश्न उठाया ही नहीं जा सकता? सीधी सी बात तो यह है कि जहाँ दो व्यक्तियों या संस्था में पैसे का लेन-देन होता है, स्वतः ही वहाँ “ उपभोक्ता ” और “ सेवा ” का नियम लागू हो जाना चाहिये।

20.यादव ने समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की 102 वीं जयंती पर लखनऊ में आयोजित एक समारोह में जब कहा कि प्रदेश में छह माह में परिवर्तन दिखना चाहिए और साल भर में घोषणापत्र लागू हो जाना चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं तो उनके समर्थकों और विरोधियों सभी के माथे पर बल पड़ गए.

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी