पेरिस में समिति की बैठक में हिस्सा लेने गये भारतीय दल में शामिल मुख्य वन्य जीव संरक्षक सुरेश चंद्र ने बताया है कि असम ने वन्य जीव संरक्षण के मामले में सारी दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है और इसीलिए मानस राष्ट्रीय पार्क को खतरे की सूची से हटाया गया है।
12.
कुमाऊँ के तत्कालीन ग्रामीणजन के बीच कार्बेट को बड़ी इज्जत से देखा जाता था, क्योंकि उन्होंने अनेक आदमखोर शेरों का शिकार कर राहत पहुँचाई, मगर बाद में कार्बेट ने बंदूक के बजाय कैमरे से वन्य प्राणियों को शूट करना शुरू कर दिया और इसीलिए उन्हें अब वन्य जीव संरक्षक के रूप में ही याद किया जाता है।