सिल्वेस्त्रे वरेला के 87 वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत पुर्तगाल ने डेनमार्क को ग्रु प-बी के बेहद रोमांचक मुकाबले में आज यहां 3-2 से हराकर यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है।
12.
स्थानीय एरेना लीव स्टेडियम में 31 हजार से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में पुर्तगाल की तरफ से पेपे ने 24 वें, हेल्डर पोस्तिगा ने 36 वें और वरेला ने 87 वें मिनट में गोल किए जबकि डेनमार्क की तरफ से बेंटनर ने 41 वें और 80 वें मिनट के गोल दागे।