प्रदेश के स्टाम्प-न्यायालय शुल्क-पंजीयन-नागरिक सुरक्षा मंत्राी दुर्गा प्रसाद यादव ने स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के अधिकारियों को वसूली कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
12.
नगर पालिका परिषद टाण्डा के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी कुमार प्रशांत ने कर वसूली की समीक्षा की वसूली कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को दंडित किया।
13.
उन्होंने निर्देश दिए कि नायब तहसीलदारों को कलैक्शन प्रभारी बनाया जाय और उनके साथ ही अमीनों को लगाकर अभियान चलाकर वसूली कार्य को गति दी जाय।
14.
उन्होंने कहा कि ऋण राशि की वसूली अगर नहीं हो पाती है तो संबंधित केस न्यायालय में दायर करें और ऋण वसूली कार्य में तेजी लाएं।
15.
विपणन फील्ड विपणन प्रतिमान, पोस्ट आधुनिक विपणन, उपभोक्ता व्यवहार, संस्कृति, अंतर्राष्ट्रीयकरण में जन्मे वैश्विक फर्मों, सेवा की गुणवत्ता, ग्राहक संतुष्टि (जिले), सेवा की विफलता और वसूली कार्य परिवार संघर्ष,
16.
ऐसी स्थिति में जानबूझकर ऋण अदा न करने वाले शस्त्र लायसेंसधारी वसूली करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए शस्त्र का भय दिखाकर वसूली कार्य में वाधा उत्पन्न करते है।
17.
जाट ने निर्देष दिये कि वसूली कार्य में भी षिथिलता नहीं बरती जायें, साथ ही संबंधित को ई.य ू. डी. आर. के नोटिस देते हुए देने का कार्य प्राथमिकता एवं प्रभावी ढंग से किया जाएं।
18.
साथ ही कहा कि बैंक शाखा प्रबंधक, एडीओ एवं सचिव आपसी सामंजस्य के साथ वसूली कार्य में जुटें और वसूली अभियान के दौरान कोई अवकाश पर न जायें, आकस्मिकता की स्थिति में स्वीकृति लेने के उपरांत ही मुख्यालय छोडें।
19.
उन्होंने सदर तहसील की सबसे खराब तथा अन्य तहसीलों की भी वसूली की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्दे ” ा दिये कि सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार अमीनों के कार्यों की दैनिक समीक्षा करें और केवल उनके ऊपर निर्भर रहने के बजाय खुद भी मौके पर वसूली कार्य को देखें।
20.
जिलाधिकारी नेे इस दौरान समिति एवं ब्लाकवार वसूली कार्य की विस्तार से समीक्षा करते हुए सहायक निबंधक को आदेश दिए कि वे वसूली कार्य की दैनिक समीक्षा करें, और वसूली पर निगाह रखते हुए गडबडी तथा गबन न होने देने के लिए बकाएदारों से वसूल धन की तत्काल रसीद दिलवाने व धन को तत्काल बैंक में जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।