विकिरण जैविकी हो रहे दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन में जापान के निगाटा विश्वविद्यालय के डॉ टेट्सूया कोनिशी, जापान की ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेडियोलोजिकल साइंस के डॉ हिरोहिका याजिमा, कनाडा के कार्मेल मदसिल एवं डॉ कोलिन सेमूर, अमेरिका के रील टॉउनर, एवं डॉ पेपिनेनी, कोरिया के संग की जो सहित विश्व वैज्ञानिक भाग लेंगे।
12.
बधुवार को पत्रकार वार्ता में डूंगर कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता एवं आयोजन सचिव डॉ राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि डूंगर कॉलेज प्राणी शास्त्र विभाग एवं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश विदेश से आऐ कैन्सर व विकिरण वैज्ञानिक पत्रवाचन पोस्टर वीडियो विज्यूअल, फोटोग्राफ आदी के माध्यम से विकिरण जैविकी से मानव जीवन पर पडे रहे दुष्प्रभावों, अनुसंधान आदी पर शोध परक जानकरियां रखेगें।