इन कविताओं में वह प्रफुल्लता और आनंद प्रदायिनी विनोदशीलता नहीं है जो उनका एक प्रधान गुण है।
12.
इसमें तो कोई संदेह नहीं कि सादी विनोदशील पुरुष थे और विनोदशीलता स्वभाव का दूषण नहीं, वरन गुण है, विशेष करके नीत्युपदेश में व हाँ उसकी बड़ी आवश्यकता होती है, ज हाँ उपदेश का दुष्चार और दुष्टता की आलोचना करनी पड़ती है।
13.
द्विवेदी जी ने हिंदी में व्यावकरण की सत्ता मनवाई जरूर और वर्तनी, विराम-चिह्न आदि में जो अराजकता फैली हुई थी, उसे निर्ममता से दूर किया, लेकिन उनके इस रूक्ष प्रभाव से भारतेंदु काल के लेखकों में जो जिंदा-दिली और विनोदशीलता थी, वह भी गायब हो गई।
14.
वह अपने विषय में कभी ही बात करते थे, नये (परिचित) चेहरे का ध्यानपूर्वक अध्ययन करते और उसके विषय में अपनी राय विनोदशीलता, और प्रायः अतिरंजना में व्यक्त करते. उपनाम ' पतली खाल ' जिसे उनकी पत्नी ने बाद में उन्हें दिया था उन पर सटीक था.
15.
मानसिक स्वस्थ्यता की दशा में (1) जीवन के प्रति रुचि, (2) साहस और स्वावलंबन का वृद्धि, (3) आत्मगौरव का भाव, (4) सहिष्णुता तथा दूसरों के विचार का आदर, (5) व्यवस्थित विचारधारा, (6) जीवन के प्रति सदुद्देश्यपूर्ण दार्शनिक दृष्टिकोण, (7) विनोदशीलता तथा (8) अपने कार्य में मनोयोग और तल्लीनता की धाराणएँ स्वभावत: पुष्ट होने लगती हैं।
16.
यद्यपि आज पढ़ने पर इस ग्रंथ की घटनाओं में निहित जीवन-मूल्य कुछ अप्रासंगिक एवं पुरातन लग सकता है, परंतु यदि इस बात को न भूला जाए कि लेखक जिस समय का चित्रण कर रहा है, उस समय का केरल ऐसे ही जीवन-मूल्यों से संचालित था, तो हम देखेंगे कि लेखक ने प्रचलित शोषणकारी परंपराओं को सीधी चुनौती न देते हुए भी उन पर अत्यंत तीखा व्यंग्य किया है, जिससे उसके सुधारक मनोवृत्ति, विनोदशीलता एवं मानवीयता का प्रमाण मिलता है।