English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > विषम रूप" उदाहरण वाक्य

विषम रूप उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
11.उपर्युक्त विवरण से यह स्पष्ट होता है कि बेलनाकार और खमध्य प्रक्षेप शंकु प्रक्षेप के ही विषम रूप हैं।

12.प्राप्त समाचारों के अनुसार ग़ज़्ज़ा पट्टी की स्थिति विषम रूप धारण कर गयी है और वहां के नागरिकों को खाद्य पदार्थों, दवाओं, बिजली और दूसरी आधारभूत सुविधाओं की कमी का सामना है।

13.वे विषम रूप से शहरी या ग्रामीण नहीं थे, न ही कार्यशील वर्ग, मध्य वर्ग या व्यावसायिक दर्ज़े से होने के मामले में समाज के अन्य सदस्यों से उनका लक्षणीय रूप से कम या अधिक होना संभावित था.

14.जाँच परिणामों के आधारपर कि बच्चों के लगाव का विषम रूप से अव्यवस्थित होने की संभावना है और एक अनिर्णीत या अस्वीकृत मानसिक अवस्था के साथ पोषक माताओं के पास अव्यवस्थित लगावों वाले बच्चे होने की संभावना है।

15.राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की पांचवीं बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि दुनिया भर में मौसम की पराकाष्ठा से जुड़ी घटनाएं बढ़ रही हैं और उनका असर विषम रूप से गरीबों और वंचित लोगों पर होता है।

16.सारांश यह कि यदि युरोप और पश्चिम ईरान की तार्किक बातों को पहले ही स्वीकार कर लेते और प्रतिबंध जैसे हथकंडे से बाज़ आ जाते तो युरोप का आर्थिक संकट विषम रूप धारण न करता और उसे जिस अपमान का सामना करना पड़ रहा है वह भी न होता।

17.राजनीतिक टीकाकारों का मानना है कि पूंजीवादी व्यवस्था के विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों का दमन जारी रहने की स्थिति में यह प्रदर्शन ऐसा रूप धारण कर सकता है जिस पर नियंत्रण पाना अमेरिकी व युरोपीय अधिकारियों के बहुत कठिन हो जायेगा इसलिए बेहतर यही होगा कि यथाशीघ्र प्रदर्शनकारियों की मांगों पर ध्यान देकर इस आंदोलन को विषम रूप धारण करने से रोका जाये।

18.लेकिन हमारी सरकारें सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी रहती है और जब हालात अधिक खराब हो जाते है तो सरकार हाथ खड़े कर समस्या को ताकत के माध्यम से हल करने को विवश होती है लेकिन तब तक परिस्थितियां इतना विषम रूप ले लेती हैं कि सरकार असहाय हो जाती है और फिर उसे स्वीकरना पड़ता है कि हालात उसके काबू से बाहर हो चुके है।

19.लेकिन हमारी सरकारें सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी रहती है और जब हालात अधिक खराब हो जाते है तो सरकार हाथ खड़े कर समस्या को ताकत के माध्यम से हल करने को विवश होती है लेकिन तब तक परिस्थितियां इतना विषम रूप ले लेती हैं कि सरकार असहाय हो जाती है और फिर उसे स्वीकरना पड़ता है कि हालात उसके काबू से बाहर हो चुके है।

20.गौर से देखने पर मुझे अहसास हुआ कि कामना ने टॉप के नीचे कोई अधोवस्त्र नहीं पहना था, क्योंकि उन पहाडि़यों की ऊपरी चोटी पर स्थित अंगूर के दाने का अहसास हो रहा था, ऐसी अनुभूति हो रही थी जैसे वर्षों से प्यासे किसी राही को एक छोटे से जल स्रोत का पता चल गया हो, मेरी शारीरिक परिस्थितियों ने विषम रूप धारण करना प्रारम्भ कर दिया, जिसकी परिणीति मेरी पैंट के ऊपरी मध्य हिस्से में देखी जा सकती थी।

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी