उत्तराखण्ड के गढ़वाल क्षेत्र-चार धाम तीर्थ क्षेत्र और मंदाकिनी, अलकनंदा, भागीरथी अर्थात् गंगा और उसकी सहायक नदियों के शीर्ष क्षेत्र में 15-16 जून 2013 के दरम्यान कुदरत के कहर ने जो आफत बरपा की, उस खंड प्रलय जैसी महाभयानक घटना से जान-माल का जो नुक्सान हुआ, उसका आकलन करने में उत्तराखंड सरकार और केन्द्र सरकार पूरी तरह असफल आ रही है।