दो-तीन दिन गुमान ने घर पर खाना नहीं खाया ; जतनसिंह ठाकुर शौकीन आदमी थे, उन्हीं की चौपाल में पड़ा रहता।
12.
वस्तुतः उन्हें रास्ते भर इस बात का पता ही नहीं चला कि कब कहां किस शौकीन आदमी ने उनके ऊपर पान की पीक के छींटे डाल दिये थे ।
13.
बड़े मियां का शौक शौकीन आदमी के कहने ही क्या? उसे तो बस एक ही धुन रहती है कि उसके शौक की बजह से अन्य लोग उसे अपने सिर पर चढ़ाये रहें।
14.
लाला जी ने अपने गंजे सिर पर हाथ फेरा और हँसे, ' शौकीन आदमी हो मुंशी, क् यों न हो ' और यह कह कर फिर अपने साथियों से बातें करने में व् यस् त हो गए।
15.
किसी भी लकलकाते कपड़े और चमचमाते जूते पहने हुए व्यक्ति का सिर भले बालों से सफाचट हो लेकिन देखते ही लोग वाह करते कह उठेंगे-भाई वाह, क्या शौकीन आदमी है! रईस है रईस! तभी तो ये खानदानी ठाठ हैं।
16.
आदमी मिलना-जुलना छोड़ चुका है ज् यादा बोलता-बतियाता नहीं है खबरें, धारावाहिक देख लेता है पत्र-पत्रिकाएं पलट लेता है या खुद में रहता है मस् त-व् यस् त आदमी हो गया है टीवी का शौकीन आदमी बन गया है चलती फिरती मशीन ।।
17.
शौकीन आदमी बड़ी हसरत से अपने पसंदीदा लेखक की किताब हाथ में लेता है, बेहद अदब और एहतराम के साथ उसके मुख्य पृष्ठ पर हाथ फेरता है फिर पीछे की तरफ अपने लेखक की फोटो देखता है और वही खड़े खड़े सारांश पढ़ लेता है, तत्पश्चात बहुत ड़रती ड़रती निगाहो से उस स्थान पर नज़र करता है जहां मूल्य छपा होता है ।