उन्होंने कहा कि सभी मुख्य नियोजक उनके द्वारा नियोजित ठेकेदारों के बिलों से एक प्रतिशत उपकर काट कर सेस कलक्टर एवं श्रम कल्याण अधिकारी के नाम डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर चैक के जरिए जमा कराएं।
12.
समारोह में श्रम कल्याण अधिकारी अस्मत खान ने असंठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को न्यूनतम मजदूरी, समान वेतन तथा कारखानों में श्रमिक महिलाओं को दिए जाने वाली सुख-सुविधाओं व परिलाभों के बारे में बताया।
13.
बढ़ी हुई रिक्तियों के बाद राजस्थान पुलिस सेवा के 46 पद, राजस्थान श्रम कल्याण सेवा या श्रम कल्याण अधिकारी के 16 पद, राजस्थान परिवहन सेवा के 23 पद, राजस्थान बीमा सेवा के 19 पद और राज्य श्रम कल्याण सेवा या श्रम निरीक्षक के 151 पद हो गए हैं।
14.
उन्होंने निर्देशित किया कि सरकार एवं निकायों से संबंधित समस्त मुख्य नियोजक निर्माण कार्य के लिए नियोजित ठेकेदारों के नाम, पते सहित विवरण की सूची और कार्यादेश की प्रति श्रम कल्याण अधिकारी को प्रेषित करें और जिन ठेकेदारों ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है, उनका पंजीयन 60 दिन में कराएं।
15.
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर टी आर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुलश्रेष्ठ,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश चंद्र जैन, जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष गुलाब शर्मा, जिला उद्योग अधिकारी पृथ्वीराज जैन, श्रम कल्याण अधिकारी बी सी व्यास, एक्सईएन, एवीवीएनएल बी एल जैन, एक्सईएन पीएचईडी वी के जैन, जिला खेल अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी मोहम्मद हुसैन अंसारी, महारावल उमावि प्राचार्य डॉ हितेष भट्ट सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
16.
कानपुर, कार्यालय संवददाताः जेके जूट मिल के श्रमिकों की समस्याओं, ग्रेच्युटी, वेतन कटौती व अन्य देयकों के भुगतान के मुद्दे पर मजदूरों और श्रम विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता बेनतीजा रही। 16 अगस्त को फिर बैठक करने का निर्णय हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे उप श्रमायुक्त एसपी शुक्ला के यहां जेके जूट मिल मजदूर मोर्चा की शिकायत पर वार्ता शुरू हुई। वार्ता में प्रबंधकों की तरफ से श्रम कल्याण अधिकारी ही उपस्थित हुए। कुछ देर की बातचीत में कोई निष्कर्ष नहीं नि