आज के समय में जब सत्ता द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अलग अलग तरह के बहाने बनाकर स्थगित करने के षड्यंत्र करना आम बात है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र की चुनौती बन गई है।
12.
राम-सेतु के होने अथवा न होने के विवाद के पीछे यही दो मुख्य बिन्दु तो थे-एक वह वर्ग जो हमारी सांस्कृतिक एवं सामाजिक भी, सातत्य पूर्ण उपस्थिति को स्वीकार करता है तथा एक वह वर्ग जो उसका अस्वीकार कर के इस सातत्य को तोड़ने का षड्यंत्र करना चाहता है।
13.
इसके साथ भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराएँ जैसे धारा 121 (भारत के विरुद्ध युद्ध छेड़ना), धारा 123 (षड्यंत्र करना), धारा 153 ए (धर्म, नस्ल, जन्मस्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता पैदा करना), यहाँ तक कि गैर कानूनी कार्यकलाप निरोधी कानून (अनलाफुल एक्टिविटिज प्रिवेंशन एक्ट) की धारा 7 को भी इस्तेमाल किया जाता है।