मैं आराम से पड़ा रहूंगा कहीं पर किसी स्टेशन या किसी मॉल के बीचों बीच ख़ून से लथपथ, आंखें बाहर निकलीं होंगी पर्स में अपनों की तस्वीरों के नीचे दोस्तों के पते मिलेंगे और सरकारी नोट एटीएम की दो चार रसीदें होंगी और साथ में थैला, जिसमें होगा वो खिलौना जो मैंने खरीदे हैं अपनी बेटी के लिए मोबाइल फोन में आया वो आखिरी एसएमएस मेरे दोस्तों का, तुम कहां हो, जल्दी बताना मेरी बीबी का मिस्ड कॉल