द्वितीय टीम में अनुविभागीय अधिकारी उपववनमण्डाधिकारी पश्चिम कालीभीत उत्पादन वनमण्डल खंडवा सोमकुमार, उपयंत्री जनपद पंचायत हरसूद देवेन्द्र उपाध्याय तथा सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत खालवा राकेश पोरपंत को शामिल किया गया है।
12.
संजय गुप् ता (मांडिल) मुरैना ब् यूरो चीफ मुरैना 10 जून 0 8 / कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद पंचायत मुरैना के सहायक लेखा अधिकारी विश्वनाथ सिंह परमार को तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है ।
13.
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मुख्य प्रशासक ने एक्सईएन करतार सिंह, सहायक कैलाशचन्द, सेक्शन ऑफिसर सुरेश कुमार, उपाधीक्षक देशराज, सहायक लेखा अधिकारी सूरजभान और चौकीदार सुआराम को नामजद करते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
14.
परिषद के प्रशासनिक दायित्वों में अध्यक्ष के अतिरिक्त एक-एक सचिव, निदेशक, उप निदेशक वित्त, व्यवसायिक शिक्षा अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, लेखा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, तीन-तीन वरिष्ठ लिपिक एवं कनिष्ठ लिपिक, दो कम्प्यूटर आपरेटर तथा दो चतुर्थ श्रेणी कर्मी का प्रशासनिक ढांचा स्वीकृत किया गया है।
15.
आदेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ लेखा अधिकारी विश्वमोहन खरे की डयूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद, सहायक लेखा अधिकारी जल संसाधन विभाग लुकमान अली की डयूटी 213-महिदपुर, संभागीय लेखा अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धारासिंह मीणा की डयूटी 214-तराना, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के लेखा अधिकारी अनिलकुमार सक्सेना की डयूटी 216-उजैन उत्तर, जिला पंचायत के लेखा अधिकारी की डयूटी 217-उजैन दक्षिण और उजैन विकास प्राधिकरण के लेखा अधिकारी की डयूटी 218-बड़नगर में लगाई गई है।